मध्य प्रदेश – मंगल देव राठौर
किसान अन्नदाताओं की गेहूं व अन्य फसले पककर तैयार हो चुकी है कटाई का काम शुरू हो चुका है गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं दिन में हवाएं भी तेज चलती हैं और ऐसे में लाइट फाल्ड होने से गेहूं व अन्य फसलों में आग लगने का डर अन्नदाता किसानों को हमेशा लगा रहता है पिछले साल भी लाईट फाल्ड होने से ऐसी कई घटनाएं सामने आई है और कई किसानों की गेहूं की फसल में आग लगने से भारी नुकसान अन्नदाताओं को उठाना पड़ा है उन्ही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग से अनुरोध है कि सिंचाई हेतु कुंए की लाइट दिन के बजाय सुबह 5:00 बजे से 11:00 बजे तक दी जाये ताकि उन घटनाओं में पुर्नवृत्ति ना हो।
यह जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश चंद्र रावटी ने दी