पटना: वित्त मंत्री ने विधानसभा में बजट पेश किया. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि अब 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट आकार होगा. बजट में निजी निवेश को प्रोत्साहित किया गया है. रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा दिया गया है. आम जनता की जानकारी के लिए बता देें.वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट का आकार 3लाख 16 हजार 895.02 करोड़ रूपया है. यह पिछले वित्तीय वर्ष के बजट आकर से 38,169 करोड़ रूपया अधिक है. बजट भाषण में उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में 2 लाख 60 हजार रू राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है. यह पिछले वर्ष के मुकाबले 34 हजार 33 करोड़ रू अधिक है. वर्ष 2025-26 में 32 हजार 718 करोड़ रू राजकोषीय घाटा रहने का अनुमान जो सकल घरेलू उत्पाद का तीन फीसदी से कम है. नए वित्तीय वर्ष में एक लाख 38 हजार 515 करोड़ रू भारत सरकार द्वारा केंद्रीय में हिस्सेदारी के रूप में दिए जाने का अनुमान है. शिक्षा विभाग को 60 964 करोड़ रू, स्वास्थ्य विभाग पर 20335 करोड़, शहरी और ग्रामीण सड़कों पर 17908 करोड़ रू, गृह विभाग पर 17831 करोड़, ग्रामीण विकास पर 16093 करोड़, उर्जा विभाग 13484 करोड़, समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों पर 13 368 करोड़ रू खर्च होंगे.
