रैगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं गंगोज की बैठक बघाना में हुई संपन्न !

मध्य प्रदेश — मंगल देव राठौर

आमद मालवा मेवाड़ रैगर समाज सकल चौकी भादवा माता के तत्वावधान में 8 मई 2025 को होने जा रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं सामूहिक गंगोज कार्यक्रम के संबंध में समिति के पदाधिकारीयों द्वारा निरंतर गांव गांव जाकर कार्यक्रम के संबंध में प्रचार प्रसार किया जा रहा है कार्यक्रम संबंधी सुझाव एवं मार्गदर्शन भी लिया जा रहा है जिसमें समाज जनन द्वारा भरपूर जन सहयोग एवं मार्गदर्शन मिल रहा है एवं कार्यक्रम के संबंध में काफी सराहना की जा रही है इसी सम्बन्ध में कल दिनांक 6 मार्च 2025 को रैगर धर्मशाला बघाना मैं बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज जनों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई एवं कार्यक्रम में पूर्ण समर्थन के साथ बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया गया


बैठक में समिति के अध्यक्ष दिलीप जाबड़ोलिया ,उपाध्यक्ष नानूराम हिनोनियाँ, कार्य समिति सदस्य दिलीप मांदोरिया, कमलेश बकोलिया,रमेश खटनावलिया, मन्ना लाल माछलपुरिया,गणेश जाबडोलिया, बबलू उज्जेनिया , लखन उज्जेनियां,राजेंद्र गंधवाल,भागीरथ जैलिया ,महेश भोहरा, साथ ही बघाना के पंच परमानंद उज्जैनिया, देवीलाल उज्जैनिया, विष्णु बरांडीया, राजेंद्र मोहन पुरिया, गणपत लाल उज्जैनिया, राजू हिंनोनिया, जगमोहन उज्जैनिया,गणेश हेर, मुकेश दूरियां, पप्पू गुसईवार, राजू बरांडीया, राजू मांदोरिया, गणेश दूरियां,पप्पू आर्य, देवीलाल खटनावलीया ,हेमंत उज्जेनीया, प्रमोद उज्जैनिया, निर्मल उज्जैनिया, लक्ष्मी नारायण, सुरेश उज्जैनिया, रतनलाल माछलपुरिया, विनोद उज्जैनिया, प्रभु लाल, ओम उज्जैनिया अन्य सभी पंच उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *