रैगर समाज का सामूहिक विवाह एवं सामूहिक गंगोज सम्मेलन 8 मई को

22 वर्ष बाद रैगर समाज का ऐतिहासिक आयोजन
समाज सुधार की पहल में सामूहिक गंगौज एक नई प्रथा प्रारंभ,आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा समाज अध्यक्ष दिलीप जाबडोलिया
आमद मालवा मेवाड़ रैगर समाज सकल चौकी भादवामाता समिति ने समाज सुधार ओर समाज को आगे बढ़ाने के प्रयासों के चलते रैगर समाज मे वर्ष 2003 मे हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन के 22 वर्ष पश्चात सामूहिक विवाह एवं सामूहिक गंगोज सम्मेलन का बीड़ा उठाया है। इस सम्बन्ध मे रैगर मोहल्ला रामपुरा स्थित श्रीराम मंदिर पर विशेष बैठक का आयोजन हुआ जिसमे चौकी समिति से सकल चौकी अध्यक्ष दिलीप जाबड़ोलिया, नानूराम हिनोणिया, रमेश खटनावलिया, कमलेश बकोलिया, नंदकिशोर ठेकेदार, बबलू उज्जैनिया, महेश भौहरा, भागीरथ जैलिया, ब्रजेश खटनावालिया, आर्य दिलीप मांदौरिया तथा रामपुरा, मजिरिया, बारवाड़िया, दुधलाई, चंदरपुरा, प्रेमपुरिया के रेगर समाज मोहल्लो से अमरलाल बड़ोलिया, नाथूलाल सोकरिया, कन्हैया इन्दौरिया, केलाश सुवासिया, विनोद सोकरिया (अध्यक्ष रामपुरा) पवन तोनगरिया, कन्हैयालाल इंदौरिया, राजेश इंदौरिया, रमेश चंद्र तोनगरिया, हरीश सोकिया, श्यामलाल तोनगरिया, रामप्रसाद ,तोनगरियाअनिल हंजावलिया, नेमीचंद तोनगरिया, कमल किशोर तोनगरिया, मनोज तोनगरिया, संजय तोनगरिया, घनश्याम तोनगरिया, नारायण तोनगरिया, जीवन हंजावलिया, सुनील बड़ोलिया, हजारीलाल तोनगरिया, भेरूलाल तोनगरिया, प्रभु लाल इंदौरिया, बाबूलाल जैनवार, सीताराम हजावलिया, गोवर्धन जेनवार, धन्नालाल धोरखेड़िया, बंसीलाल तोनगरिया, गोविंद तोनगरिया, मोहनलाल तोनगरिया, भगतराम गुसाईवाल, प्रकाश तोनगरिया,कारूलाल जाबड़ोलिया,महेश इंदौरिया, अमर जैनवार,महेश जैनवार आदि सहित अच्छी संख्या मे समाजजन उपस्थित हुए तथा सामूहिक विवाह ओर सामूहिक गंगोज सम्मेलन के आयोजन के समर्थन मे तन मन धन से सहयोग का प्रण लिया गया । सम्मेलन अयोजन दिनांक 8 मई 2025 हो होना तय हुआ । समस्त समाजजनो से सकल चौकी समिति द्वारा अपील की जाती है की समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीयन करवाकर समाज के इस पुण्य कार्य को सफल बनाने मे समस्त सक्रिय समाज बंधु आगे आये । वधू पक्ष में किसी के माता-पिता नहीं होने की दशा में पंजीयन निशुल्क रखा गया है अगले कुछ दिनों तक समाज के अन्य गावों मे भी बैठक आयोजित कर सहयोग के लिए समाज बंधुओ को जागरूक किया जायेगा । पंजीयन शुल्क सहित अन्य मुद्दों पर आगामी बैठको मे सर्व सम्मति से नियम बनाकर आयोजन की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत की जाएगी। उपरोक्त जानकारी सकल चौकी अध्यक्ष महोदय के निर्देश अनुसार समिति के कार्यकारिणी सदस्य एवं गंगापुत्र रैगर महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आर्य दिलीप मांदौरिया कनघट्टी द्वारा दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *