विधायक श्री जैन ने अफीम कास्तकारों की समस्या के निदान के लिये लिखा आयुक्त को पत्र
मध्य प्रदेश से हेड – ब्यूरो मंगल देव राठौर
मन्दसौर किसानों के हित के लिये सदैव प्रयत्नशील जागरूक विधायक श्री विपिन जैन ने उप नारकोटिक्स नीमच के आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि किसानों को यह अधिकार दिये जाये कि वह मुखिया की उपस्थिति में स्वयं अपना डोडा तोड़कर मुखीया को वजन दर्ज कराने संबंधी आदेश जारी करने की बात कही है ।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने कहा कि विधायक श्री जैन ने अफीम कास्तकारों की समस्या को लेकर चिंता जाहिर की है तथा आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि वर्तमान समय में अफिम कि फसल पक कर तैयार है और गत वर्ष आपके विभाग ने आदेश जारी किया था जिसके अन्दर सीपीएस पद्धती के लिए लाईसेंस (पट्टा) धारको को गतवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तय माप के अनुसार किसान स्वयं अपना डोडा तोड कर मुखीया को वजन दर्ज कराये क्योकि जब तक किसान का डोडा टूटता नहीं है तब तक उसे उसकी रखवाली करना पड़ती है एवं विभाग कि टीम समय पर नहीं पहुंच पाती है जिससे किसानो को डोडे कि चोरी का भय बना रहता है । इसलिये गतवर्ष अनुसार किसानो को यह अधिकार दिये जाये कि वह मुखीया कि उपस्थिति में स्वयं अपना डोडा तोड कर मुखीया को वजन दर्ज कराये इस सबंध मे शिघ्र आदेश जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करे ।