पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार !!

मध्य प्रदेश — मंगल देव राठौर

शंकरलाल पिता डालूराम निवासी गोरधनपुरा थाना सुवासरा ने बताया कि जब में मेरे घर पर खाना खा रहा था तब पास के ही मोतीराम मांगीलाल भागीरथ दशरथ पिंकेश शिवनारायण ओर उनकी पत्नियों समेत घर में घुस गए मुझे और मेरी पत्नी वह दो बच्चे के उपर आत्म गति हमला किया जिसमें में और मेरी पत्नी के सिर पर गंभीर चोट आई दोनों बच्चों के साथ भी मारपीट की हमें गांव वाले हॉस्पिटल लेकर गए उसके बाद मुझे थाने ले जाया गया तब पुलिस ने उल्टी मेरे ऊपर ही कारवाही कर दी और उनके ऊपर कोई कारवाही नहीं हुई अतः पुलिस रोज मुझे धमका रही हैं कि राजीनामा कर ले वरना तेरे ऊपर ही कारवाही कि ज़ावेगी और आरोपी गढ़ों पर कुछ भी कारवाही नहीं हो रही है पीड़ित ने बताया कि में NRS नगर सुरक्षा समेतिका सदस्य हु मेरे ऊपर दबाव दिया जा रहा है कि वर्दी और बेल्ट थाने में रखवा लेगे जिस कारण में वह मेरा परिवार परेशान हो रहा है सुवासरा थाने में मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है इस कारण आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पीड़ित आवेदन लेकर आया था
पीड़ित के बच्चों और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई है पत्नी के सर पर गंभीर चोट भी है लेकिन सुवासरा पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों का कार्रवाई नहीं की गई जिससे पीड़ित डर और दहशत के माहौल में जी रहे हैं पीड़ित पक्ष में न्याय की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है की आप कृपा करके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *