सीतामढ़ी जिले में टीबी उन्मूलन के लिए नये टीबी रोगियों को खोज कर उन्हें इलाज व सरकारी सुविधाओं से जोड़ने पर विशेष जोर है। इसी कड़ी में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्स-रे कैम्प लगा कर नये टीबी मरीज खोजे जा रहे हैं, चार मार्च मंगलवार को सुरसंड प्रखंड के बघारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स रे के साथ साथ उपस्थित लोगों की टीबी जांच के लिए उनका बलगम भी लिया गया जिससे कि उनके टीबी ग्रसित होने की पहचान हो सके। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच कैम्प में उपस्थित लोगों के अन्य स्वास्थ्य जांच भी करते हुए उन्हें संबंधित बीमारियों से सुरक्षा के लिए आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई गई।

94 लोगों का एक्स-रे किया गया, जिसमें 10 लोग टीबी पोजेटीव पाये गये हैं। इस कार्य में जिला स्तर से डीपीसी रंजय कुमार और डी एफ वाई से डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर मनिष कुमार सहयोग कर रहे हैं। एक्स-रे कोर्डिनेटर आशिष ने कहा यह एक संवेदनशील और सस्ता स्क्रीनिंग टेस्ट है, लेकिन इससे फेफड़ों की अन्य बीमारियों का भी पता चल सकता है। मौके पर डी एफ वाई से एक्स-रे कोर्डिनेटर आशिष साह डिएफवाई से टीसी पुरुषोत्तम कुमार, टीसी सतेन्द्र कुमार, एस टी एस दीपक कुमार, एसटीएस गोविंद कुमार उपस्थित रहे।