जिले की 2811 लोकेशन में से 1235 लोकेशन की दरों में की गई वृद्धि

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक समन्न

मध्य प्रदेश – मंगल देव राठौर

मन्दसौर 12 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक गाईड लाईन वर्ष 2025-26 के प्रस्ताव तैयार करने हेतु कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। जिले की 2811 लोकेशन में से 1235 लोकेशन की दरों में वृद्धि की गई। मंदसौर शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 1034 लोकेशनों में से 462 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। मल्हारगढ़ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 361 लोकेशनों में से 199 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। सीतामऊ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 619 लोकेशनों में से 211 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। गरोठ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 226 लोकेशनों में से 123 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। शामगढ़ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 355 लोकेशनों में से 121 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। भानपुरा शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 216 लोकेशनों में से 119 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। बैठक के दौरान जिला पंजीयक अधिकारी ने बताया कि पंजीयन विभाग वाणिज्यिक कर विभाग के अंतर्गत राजस्व अर्जित करने का अति महत्वपूर्ण विभाग है, पंजीयन विभाग की आय का मुख्य आधार बिन्दू अचल सम्पत्ति गाईड लाईन है जिसके आधार पर अचल सम्पत्ति के दस्तावेजों के बाजार मूल्य की गणना की जाती है तद्‌नुसार स्टाम्प शुल्क एवं पंजीयन शुल्क वसूल किया जाता है वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गाईड लाईन न केवल पंजीयन विभाग का महत्वपूर्ण दस्तावेज है अपितु अन्य विभागों द्वारा भी आवश्यकता होने पर गाईड लाईन का उपयोग समय-समय पर किया जाता है। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी एसडीएम, जिला पंजीयक, सब रजिस्टार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *