मोतिहारी, 10 मार्च: जवाहर इंटरनेशनल स्कूल, लक्ष्मीपुर रघुनाथपुर, मोतिहारी ने 9 मार्च को अपने 20वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। यह समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के गन्ना मंत्री श्री कृष्णानंदन पासवान, भारतीय जनता पार्टी के राज्य परिषद सदस्य एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, भाजपा नेता श्री अखिलेश सिंह, विद्यालय के निदेशक श्री संतोष कुमार रौशन, वीरेंद्र कुमार सिंह तथा वार्ड पार्षद श्री मुकुल वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नृत्य, संगीत और नाट्य प्रदर्शन शामिल थे। इन कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अतिथियों एवं अभिभावकों ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की।मुख्य अतिथि श्री कृष्णानंदन पासवान ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है, और इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। उन्होंने विद्यालय के निरंतर विकास के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर नगर निगम के उपमेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अतुल कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश सिंह, प्रख्यात चिकित्सक एवं भाजपा नेत्री श्रीमती हेना चंद्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू प्रसाद सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने विद्यालय की शिक्षण प्रणाली और सुव्यवस्था की प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा कि शहर से दूर स्थित होने के बावजूद यह विद्यालय अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। विद्यालय के निदेशक श्री संतोष कुमार रौशन ने कहा कि संस्थान न केवल उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती संगीता चित्रांश, डॉ. ए. के. आजाद, डॉ. मित्तुल्लाह, डॉ. संजीव कुमार, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष भूषण कुमार, संस्थापक सदस्य अभय कुमार मिश्रा, एन. के. राही, कौशल किशोर, डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, मित्रेश मनु, प्रमोद कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन, रौशन कुमार, दीना कुमार राही, मिथिलेश जायसवाल, अंजनी अशेष, अभय अनंत, शिक्षाविद कौशल किशोर सिंह, समाजसेवी मनोज जायसवाल सहित सैकड़ों बुद्धिजीवी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

आगत अतिथियों का स्वागत ऐडमिनिस्ट्रेटर सुधीर कुमार, श्रेया, अनिमा, साक्षी सहित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद दिया गया। यह आयोजन एक बार फिर यह सिद्ध करने में सफल रहा कि शिक्षा, संस्कृति और अनुशासन के साथ विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।