कोटवा (पूर्वी चम्पारण) सत्याग्रह महोत्सव के तीसरे दिन में कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के नृत्य गान ने लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।एक से एक बढ़कर बच्चों की प्रस्तुति ने शमा बांध दिया। जीवन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जब अल राधा एक मीरा ने श्याम को चाहा।अंतर दोनों में एक प्रेम दीवानी एक दर्श दीवानी गाने पर नृत्य की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया।शिवधर अनूठा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिवानी,गोल्डी,जूही,सुष्मिता,खुशी, अणु अंशु,रितिका ने बाल विवाह पर गीत शुभ दिन आयो रे पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमा दिया।वही यू एच एस राजापुर के छात्रों ने जय हो जय हो गाने पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया।वही नफरत की लाठी छोड़ो आपस में प्रेम करो देश वाशियो गाने पर प्रस्तुति देकर खूब तालिया बटोरी।साथ ही यू एच एस राजापुर के बच्चों ने झिझिया गीत पर नृत्य एवं जट जतिन टिकवा कहे न लेले रे कटवा गाने पर नृत्य का शाम बांध दिया।यू एच एस चांद परसा के बच्चों ने बड़ा निक लागे अपन देशवा के माटी। नाही कोनो भेदभाव नहीं कोनो जाती गाने पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालिया बटोरी।स्कूली बच्चों की कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।दिनभर कार्यक्रमों ने पूरे क्षेत्र को संगीतमय बना दिया था।