कुन्दन मिश्रा का रिपोर्ट
सुगौली रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गश्ती के दौरान एक नंबर प्लेटफार्म के लास्ट में साइन बोर्ड के समीप लावारिश हालत में रखे 24 किलो 390 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद किया।यह नशीला पदार्थ एक नंबर प्लेटफार्म के लास्ट में साइन बोर्ड के पास लावारिस अवस्था में पड़ा मिला,जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,पुलिस टीम नियमित गश्त कर रही थी,तभी स्टेशन परिसर में संदिग्ध सामान दिखा।जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ चरस पाया गया।प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने इसे जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।इस संबंध में पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मादक पदार्थ चरस किसका था और इसे यहां क्यों छोड़ा गया था।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।रेल डीएसपी उमेश प्रसाद ने कहा कि बरामद मादक पदार्थ की मात्रा काफी अधिक है,जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।हम इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।जल्द ही दोषियों का पता लगा लिया जाएगा।गौरतलब है कि नेपाल सीमा से सटे होने के कारण सुगौली क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं।पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है,ताकि ऐसे अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके। इस अभियान में शामिल आरपीएफ प्रभारी आर आर पी सिंह,जीआरपी थानाध्यक्ष शरद चन्द्र कुमार,प्रभु हाजरा,रितेश प्रसाद वर्मा,गोविंद महतो,सोती कुमार,जाकिर हुसैन,अवध बिहारी पाठक सहित पुलिस बल मौजूद थे।