कोटवा थाना क्षेत्र के तीन स्कूलों में सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चावल सहित कई अन्य समान की चोरी कर ली गई। चोरी को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय दिपउ के प्रभारी प्रधानाध्यापक वकील राय ने आवेदन में बताया है कि मध्यान भोजन का रखा दो क्विंटल चावल, तीन सिलेंडर, एक खाना बनाने वाला डेक, डब्बू और कठरा, नव सृजित प्राथमिक दिपउ के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने बताया है कि 5.75 क्विंटल चावल, तीन सिलेंडर एवं एक पंखा तथा श्री राघव प्रसाद कुशवाहा नव सृजित प्राथमिक विद्यालय राजापुर लोहसारी टोला के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया हे कि 3.49 क्विंटल चावल, एक खाना बनाने वाला डेक और पांच बेंच चोरों द्वारा कमरा का ताला तोड़कर चुरा लिया गया है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच को जा रही है।