ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।लोग एक दूसरे के गले मिलकर देश दुनिया के अमन की दुआएं की।

मोतिहारी। मेहसी प्रखंड क्षेत्र में ईद -उल -फितर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर लोग एक दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी। लोग गॉव में घूम घूम कर सेवइयां खाने के परम्परा को जारी रखा। नमाज के वक्त नमाजियों की भारी भीड़ के सामने ऐतिहासिक 110 वर्ष पुरानी मिर्ज़ापुर ईदगाह सायरा मस्जिद छोटी पड़ गई । सड़को पर ही मेहसी के करीब दो दर्जन से ऊपर गाँवों से पहुँची नमाजियों की भारी भीड़ ने नमाज अदा किया। मिर्जापुर ईदगाह के अलावे हरपुरनाग , मैन मेहसी , कोठियाँ देवाजित परसौनी, ढरगावां ,बथना, सराय बनवारी,आदि जगहों पर भी कड़ी सुरक्षा में ईद की नमाज अदा की गई । नमाज के वक्त ईदगाह के निकट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट व कुमारी पूजा सहित सशस्त्र बल के जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस मौके पर विभिन्न ईदगाहों में पिपरा विधान सभा के प्रत्याशी राज मंगल प्रसाद राजद प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद यादव सहित राजनीतिक पार्टी के लोग पहुंचे। नेताओ ने मुस्लिम भाईयो से गले मिल ईद की मुबारक बाद दी।मिर्ज़ापुर ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज़ कारी मोनाजिर हुसैन ने पढ़ाया। वही दूसरी जमाअत कारी इरशाद रौशन ने इमामत की। नमाज़ के बाद दुआ मांगी गई । जिसमें पूरी दुनिया के लिए अल्लाह से अमन व चैन की दुआ मांगी गई।वहीं नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पति एखलाक अहमद ,हाजी गयासुद्दीन , ताजुल हक़ ताज भी मौजूद थे। मौके पर इमाम हसन कुरैशी ,अबुलकलाम आज़ाद, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष शाहिद रज़ा, वकील अंसारी,फ़ैज़ अहमद टीपू सुल्तान, रिजवान अहमद नन्हे, मास्टर लतिफुर रहमान, हाजी करमुल्लाह अंसारी, अतीकुर्रहमान, मोहम्मद शहाबुद्दीन, कलाम खान, मोहम्मद सहिम,मोहम्मद असलम, सहायक निदेशक बागवानी नेयाज अहमद सहित अन्य गण्यमान लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *