होली पर निकली ऐतिहासिक गेर, पुष्पवर्षा और रंगों की बौछार ने मोहा मन..
मध्य प्रदेश – मंगल देव राठौर /विनोद धाकड़ / बरखेडा / गांगास
पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था, अनुशासन और उमंग का दिखा अद्भुत संगम दुश्मनों ने भी मन पर पत्थर रख कहा – “ऐसी गेर पहले कभी नहीं देखी गरोठ होली के रंगों में समरसता, भाईचारे और उल्लास के अनूठे संगम ने इतिहास रच दिया! 14 मार्च, शुक्रवार की सुबह 10 बजे जब शहीद चौक से रंगारंग समरसता गेर का शुभारंभ हुआ, तो मानो पूरा नगर रंगों और आनंद की लहरों में बह गया। गांधी चौक, पीपलवाली गली, शामगढ़ रोड होते हुए पुनः शहीद चौक पर गेर का भव्य समापन हुआ। गैर में तोप से पुष्पवर्षा, फायर फाइटर द्वारा रंगों की बौछार,फोम मशीन से इंद्रधनुषी रंगों की बारिश और सुगंधित गुलाल की महक ने हर किसी का मन मोह लिया। आकर्षक ढोल पार्टी की धुनों पर थिरकते समाजजन और युवाओं ने समरसता का संदेश दिया..!दादा मान गए दुश्मनों ने भी की तारीफ जो कहा, वह निभाया यही वचनबद्धता थी, जिसे देखकर विरोधियों ने भी मन पर पत्थर रखकर तारीफ करने पर मजबूर हो गए। आयोजन की भव्यता और अनुशासन को देखकर हर किसी ने कहा ऐसी गेर पहले कभी नहीं देखी… दादा सच में मान गए!ठंडाई और स्वल्पाहार ने बढ़ाया उत्साह,गैर के समापन के बाद स्वल्पाहार और ठंडाई वितरण किया गया, जिसे देखकर हर कोई बोला धमाकेदार आयोजन,खूब वटी ठंडाई,प्रशासन की सख्ती और अनुशासन ने बनाया ऐतिहासिक आयोजन गैर के दौरान पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवस्था भी देखने लायक थी। चकाचौंध सुरक्षा और अनुशासन के बीच कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। ऐतिहासिक गेर, ऐतिहासिक पल संपूर्ण नगर में इस भव्य आयोजन की चर्चा रही और हर कोई बस यही कहता दिखा
रंगों के इस अद्भुत संगम में समरसता की जो गूंज उठी, वह बरसों तक याद रखी जाएगी..!”