मंगल देव राठौर – मध्य प्रदेश
अब समय आ गया है कि आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखकर, कुछ बड़ा सोचे, उस दिशा में सकारात्मक शुद्ध भाव से प्रयास करे। समय बदल गया है ! अब एआई का जमाना आ रहा है।हमें भी हमारे बच्चो को आने वाली चुनौतियों के समना करने लायक बनाना होगा। सुविधाएं जुटानी होगी। वर्ना मेरा मेरा करते करते अकेले रह जायेगे और सबसे बड़ा नुकसान हम उस अबोध का कर देंगे।जिसे विकसित होने के लिए सामूहिकता से कुछ अच्छा मिल सकता था।
आओ,शुद्ध हृदय से पीढ़ियों के निर्माण में सहायक बनने का सकून पाए। आप को ईश्वर ने,विवेक सामर्थ्य दिया है तो उसे यथा शक्ति आने वाली पीढ़ियों के सृजन पर निछावर कर पीढ़ियों के निर्माण का सकून पाए। जो शाश्वत पुण्य है।
आओ, श्री राठौर तीर्थ धाम से जुड़े। सृजन में ईश्वर की प्रार्थना का अनुभव करे।
आर.एन.राठौर सामाजिक उत्प्रेरक मानवसेवा प्रार्थना है
श्री राठौर तीर्थ धाम