मंदसौर पुलिस थाना नई आबादी द्वारा चोरी करने वाली अंतरर्राज्यी य गैंग का किया पर्दाफाश।

मध्य प्रदेश – मंगल देव राठौर

राज्यों में चोरो करने वाली गैंग के 04 आरोपियों को पकडने में मिली बडी सफलता आरोपियों द्वारा 04 राज्योंद के 20 स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देना किया गया स्वीिकार,गिरफ्तार आरोपियों से 20 लाख रुपये किमती मश्रुका भी किया गया जप्त ।कार्यवाही विवरण- मंदसौर पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनामसिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नईआबादी वरुण तिवारी व उनकी टीम द्वारा चोरो की गैंग को गिरफ्तार किया गया थाना नई आबादी पर उनि महेन्द्रसिंह यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए सीतामउ फाटक ब्रीज के नीचे चोरी करने वाली गैंग के 04 व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकडा, आरोपीयो के कब्जे से एक ईको कार,एक मोटरसाईकल एवं अन्य चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार जप्त किए गए, आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा थाना नईआबादी मंदसौर पर अपराध क्रमांक 47/25 धारा 313 बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।आरोपीगणो द्वारा निम्नलिखित स्थानो पर चोरी करना स्वीकार किया है ।ग्राम निपानिया मेघराज ग्राम मैनपुरिया पद्मिनि विहार कॉलोनी दलौदा जय मानक कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर श्रीजी कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर नवकार गोल्ड कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर गांधीनगर मंदसौर डीगांव थाना अफजलपुर नारायणगढ थाना क्षैत्र गुना,शिवपुरी पिछोर धुलिया महाराष्ट्र मालेगांव महाराष्ट्र डीसा (गुजरात) पावमपुर (गुजरात) कोटा (राजस्थान) छोटी सादडी राजस्थान जावरा जिला रतलाम कित्तुखेडी (नारायणगढ)गिरफ्तार आरोपी – सोनु पिता जगदीश मालवीय जाति बाछडा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी
रमेश पिता पन्नालाल जाति कंजर उम्र 42 वर्ष निवासी सारंग का खेडा थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा राजस्थान हामु ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी जिला नीमच विशाल पिता बाबुराम हिरावत जाति बाछडा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी रवि पिता रमेश जाति कंजर उम्र 19 वर्ष निवासी सारंग का खेडा थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा राजस्थान हामु ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी जिला नीमच जप्तशुदा मश्रुका – एक ईको कार क्र आज जे 06 सीएफ 1367, एक टीव्हीएस स्पोट्स बिना नंबर मोटर सायकल इंजन नंबर एवं चेचिस नंबर घीसे हुवे ! सोने चांदी के आभुषण, कुल किमती 20 लाख रुपये
सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी थाना प्रभारी वायडीनगर निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया, उनि कपिल सोराष्ट्रीय थाना वायडीनगर उनि महेन्द्रसिंह यादव थाना नईआबादी प्रआर 116 रमीज राजा, प्रआर 194 दशरथ मालवीय, प्रआर 653 गगन राठोर थाना नईआबादी प्रआर कोशलप्रतापसिंह (वायडीनगर), आर 236 भानुप्रतापसिं‍ह ,आर 199 राहुल यादव(थाना नईआबादी), आर दीपक मीणा, आर भुपेन्द्र (वायडीनगर) तथा सायबर सैल प्रआर आशीष बैरागी एवं आर मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *