विभाग ने दिखाई तत्परता, मिसिंग एरिया में खिलाई गयी फाइलेरियारोधी दवा

-करीब 30 गांव थे मिसिंग
-लक्ष्य के विरुद्ध जिले में अभी तक 74.32 प्रतिशत कवरेज
-8 मार्च तक चलेगा मॉप अप राउंड

मुजफ्फरपुर। सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाने में जिले के कुछ गांव और वार्ड मिसिंग एरिया में शामिल हो गए थे। इस कारण यहां पर फाइलेरिया रोधी दवाएं अभियान पर नहीं खिलाई जा सकी थी। विभाग ने इस पर तत्परता दिखाते हुए मॉप अप राउंड के दौरान मिसिंग एरिया के लगभग 30 गांवों में ट्रिपल ड्रग थेरेपी खिलाई गयी। मिस्ड एरिया में जिले के कांटी, मुरौल, बोचहां, कुढ़नी, मुशहरी और मीनापुर सहित अन्य प्रखंड के कुछ पंचायत वार्ड शामिल थे। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि आइडीए के दौरान तकनीकी कारणों के कारण माइक्रो प्लान में कुछ एरिया मिस्ड हो गए थे। विभागीय और सहयोगी संस्था द्वारा दिए रिपोर्ट में यह बात सामने आयी थी। भीबीडीसी कार्यालय ने इसे गंभीरता से लिया और मॉप अप राउंड के शुरू होते ही सभी मिस्ड एरिया को बीसीएम, ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर के द्वारा कवर कराया गया। अभी जिले का कवरेज 74.32 प्रतिशत है। 8 मार्च तक जिले में मॉप अप राउंड चलाया जाएगा। इस दौरान मिस्ड एरिया और सार्वजनिक स्थानों पर फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जाएगी।स्वस्थ व्यक्ति भी खाएं दवा डॉ कुमार ने बताया कि यह दवा स्वस्थ और फाइलेरिया से ग्रस्त लोगों दोनों के लिए है। इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है। बिल्कुल सुरक्षित है। जिन लोगों में सिर दर्द, मिचली, दस्त या चक्कर जैसी शिकायतें आ रही है। वह समझें कि उनमें फाइलेरिया के परजीवी हैं। ये लक्षण स्वतः ही कुछ समय में ठीक हो जाता है, फिर भी परेशानी होने पे नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *