कोटवा(पूर्वी चम्पारण)
गांधी जी की जसौली पट्टी यात्रा की स्मृति में आयोजित होने वाले चम्पारण सत्याग्रह महोत्सव की तैयारी को लेकर विधायक मनोज कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुश्री श्वेता भारती की उपस्थिति में बैठक हुई। विधायक मनोज यादव ने बताया कि आगामी 9 से 11 मार्च तक स्वतंत्रता सेनानी बाबू लोमराज सिंह के जन्म भूमि पर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सहयोग से अनुमंडल प्रशासन सदर के नेतृत्व में चंपारण सत्याग्रह महोत्सव का आयोजन किया गया है।महोत्सव का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले गांव गांव में प्रचार प्रसार जरूरी है।वहीं पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गांधी जी चम्पारण आगमन के बाद पहली यात्रा जसौली पट्टी के लिए की थी।महोत्सव की सफलता स्वतंत्रता सेनानीयों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती ने महोत्सव स्थल पर मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित करने के लिए बैठक में आवश्यक बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दी । डीसीएलआर सदर ने अधिक से अधिक ग्रामीणों को इस महोत्सव से जुड़ने की अपील की। सिविल सर्जन के बताया कि महोत्सव के अवसर पर तीनों दिन मेडिकल कैम्प रहेगा जहां रोगियों के लिए निःशुल्क दवा उपलब्ध रहेगा।वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद ने कहा कि महोत्सव के अवसर पर स्वतन्त्रता सेनानी परिवार को सम्मानित करने के साथ पर्यावरण एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करने पर विचार किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आयोजन स्थल की साफ सफाई, रंग रोगन के साथ शिक्षा विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ स्टॉल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बताते चलें कि 12 दिसम्बर 1914 को जसौली पट्टी के किसान नेता बाबू लोमराज सिंह के नेतृव में निलही कोठी के खिलाफ कमिशनर को आवेदन दिया था।आवेदन देने के साथ शुरू हुई नीली क्रांति।वही क्रांति समय के साथ समय बदला जो आगे चलकर चम्पारण सत्याग्रह के रूप में चर्चित हुआ। इस सत्याग्रह आंदोलन के स्मृति में अब सरकार चम्पारण सत्याग्रह महोत्सव कराकर महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल,बाबू लोमराज सिंह, शीतल राय, शेख गुलाब, पीरमोहमद मुनीष,रामदयाल साह, भीखू सिंह आदि की कृति गाथा लिखने का काम कर रही है।मौके पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष जितेंद्र यादव,अंचलाधिकारी मोनिका आनन्द, मुखिया प्रतिनिधि उमाकांत सिंह, पूर्व मुखिया कमलेश कुमार सिंह,आत्मा अध्यक्ष रविन्दर सिंह,सन्तोष सिंह,सुनील कुमार,मुरारी यादव, सकलदीप सिंह, हितलाल यादव, रामश्रेष्ठ बैठा, अशोक कुमार सिंह, महेंद्र राय,सुनील सिंह,धर्मेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार ने की।