कोटवा:(दैनिक उजाला)। प्रखंड मुख्यालय के समीप उपाध्याय मार्केट में स्टार इलेक्ट्रिक वर्क्स का विधिवत उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष सदरे आलम द्वारा रिबन काटकर किया गया। स्टार इलेक्ट्रॉनिक वर्क्स के संचालक मोहम्मद सरोवर ने कहा कि हमारे दुकान में इलेक्ट्रॉनिक पाइप,वायर,पंखा, स्टेबलाइजर, इनवोटर सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं।साथ ही कुशल कारीगर से हाऊस वायरिंग भी यहां से करा सकते हैं। मौके पर मार्केट मालिक हरिकांत उपाधाधय,सुरेंद्र ठाकुर,वसीम अख्तर,सद्दाम हुसैन,वार्ड सदस्य लखींद्र कुमार,मनोज श्रीवास्तव, मो इब्राहिम,अरमान अली,फिरोज आलम, मो सद्दाम,रौशन,सुमित कुमार वर्मा,सुरेश यादव,छोटेलाल प्रसाद यादव