सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

असामाजिक तत्व पर पुलिस की रहेगी पैनी नज़र…… थानाध्यक्ष सुनील
तुरकौलिया पु.च. थाना परिसर में सोमवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुनील कुमार के अध्यक्षता में की गई आयोजित। जनप्रतिनिधि,समाज के प्रबुद्ध नागरिक एवं पूजा समिती के सदस्य हुए सम्मिलित। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने मौजूद लोगों से कहा कि सरस्वती पूजा विद्यार्थी बच्चों का पूजा है। जो की पहले स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माध्यम से किया जाता था।लेकिनआज कल सभी जगह पर सरस्वती पूजा का आयोजन होने लगा है।पारंपरिक तरीका से पूजा करे । प्रत्येक पूजा समिती को पूजा करने के लिए लाइसेंस बनवाना जरूरी है। जिन समिति का पूर्व में लाइसेंस बना है तो वे आवेदन देकर उसका रिनिवल करवा लेंगे। वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति से पूजा करने और विसर्जन से संबंधित रूट के बारे में जानकारी लिए।उन्होंने कहा कि पूजा में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है। उक्त बैठक में सम्मिलित डीजे संचालक को हिदायत देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडाल एवं विसर्जन जुलूस में डीजे बजाते पाए जाने पर उसे जप्त कर उचित कानूनी करवाई की जाएगी। पूजा समिति ने कहा की सरस्वती पूजा 3 फरवरी को होगा और प्रतिमा विसर्जन 5 फ़रवरी को किया जाएगा। वहीं मुफ़सिल पुलिस निरीक्षक अरशद रजा ने कहा कि प्रतिमा का निर्धारित रूट चाट से विसर्जन करें। तथा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में नाबालिक बच्चों को सम्मिलित पूजा समिति नहीं रहेंगे। उक्त मौके पर पूर्व मुखिया कमरूजम्मा, प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष विजय कुमार सिंह,उपसरपंच अजमल कमाल, ईद मोहम्मद,मो. रसुल, गिरजा राय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *