कोटवा:(पूर्वी चम्पारण )प्रखंड के विभिन्न जगहों पर रविवार को विधायक मनोज कुमार यादव द्वारा छह सड़कों का शिलान्यास किया गया। सड़कों की लंबाई कुल छह किलोमीटर है। सड़क निर्माण पर 6 करोड़ की लागत आयेगी। जसौली पट्टी पंचायत के 3054 एमआर नन्हकार से हरिजन टोली गोसाई बाड़ी तक सात सौ मीटर 79.47 लाख, एमएमजीएसवाई एसपी आंध्रा टोला स्कूल से आंध्रा टोला तक एक किलोमीटर 130. 32 करोड़ एवं पीएमजीएसवाई 162 चितरिया से मुसहर टोला तक आठ सौ मीटर 87.28 लाख, जगिरहा पंचायत में पीएमजीएसवाई 162 रोड जगिरहा कोठी टोला रोड से पासवान रोली तक तक 1.36 किलोमीटर 117.29 करोड़, पोखरा पंचायत के एनएच दिपऊ रोड से दक्षिणी टोला तक 680 मीटर 87.28 लाख एवं बथना पंचायत के एनएच मदर डेयरी से कानू टोला तक 1.3 किलोमीटर तक 1.37 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना है। सभी सड़कों के निर्माण छह करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। शिलान्यास के मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन हित एवं विकास हित में सड़कों का निर्माण अत्यंत ही जरूरी था। सड़क खराब रहने के चलते लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों द्वारा हमेशा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन में सहूलियत होती है बल्कि क्षेत्र के विकास का मार्ग भी प्रशस्त होता है। बहुत जल्द ही दर्जनों अन्य सड़कों का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। मौके और विधायक के द्वारा संवेदक को गुणवतापूर्ण कार्य समय के अंदर कराने की नसीहत दी गई। उक्त अवसर पर लखींद्र यादव, विजय यादव, अशोक सिंह, भूषण सिंह, जीतेन्द्र यादव, पप्पू कुमार, सुरेश सिंह, राजू राम, जयशंकर यादव, पंकज झा, प्रवीण कुमार, अनिल यादव, सकलदीप सिंह, हितलाल यादव, मुरारी यादव, नवल किशोर शर्मा, धनंजय सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।