रिश्वतखोरी के विरोध एक साथ होकर लड़ाई लड़ना होगा

मोतिहारी सुगौली भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत शुकुलपकड़ के बेलवातिया गांव में नईमा खातून के दरवाजा पर सीपीएम का किसान सभा का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता संजय कुमार पंडित एवं सिपाही जी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अंचल मंत्री धनंजय पुरी, जिला कमेटी सदस्य पूर्व मुखिया मोहम्मद एजाजुल हक एवं पूर्व जिला पार्षद सह जिला कमिटी सदस्य ब्रजकिशोर गुप्ता ने संबोधित करते हुए बोले की सुगौली प्रखंड एवं अंचल के सभी पंचायतो में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी और वसूली का कार्य सभी योजनाओं में चल रही है। जिस पर लगाम लगाने के लिए आप सभी लोगों को एकजुट होकर इन भ्रष्टाचाररियो के खिलाफ लड़ना होगा। इन भ्रष्टाचारियों से लड़ने के लिए सीपीएम पार्टी से जुड़ना होगा। प्रखंड एवं अंचल से जिला तक भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ना पड़ेगा। तब जाकर शुकुलपाकड पंचायत से लेकर प्रखंड तक बिना रिश्वत दिए हुए आप सभी का काम किसान मजदूर और मध्यम वर्ग के आम लोगों का काम होगा। प्रधानमंत्री आवास में सर्वेक्षण के नाम पर सूची में जोड़ने जोड़ने के लिए दो हजार रुपया रिश्वत की मांग की जा रही है। बिजली का कनेक्शन, दाखिल खारिज ,परिमार्जन के नाम पर रिश्वत लिया जा रहा है। इन सभी बिंदुओं पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी आपकी अपनी लड़ाई समझ कर इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ती रहेगी। सभा में मुख्य रूप से मोहम्मद इम्तियाज , जिलेअहमद, बाबर अली, शाहिद अनवर ,सुनील ठाकुर ,विनोद साह ,अनीश साह,मंगनी पंडित, राजेंद्र राम ,हसानुद्दीन मियां ,भोला मियां शर्मा पटेल ,जोगिंदर शाह एवं सैकड़ो लोगों द्वारा किसान सभा में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाए है इसके लिए पार्टी के तरफ से सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *