कोटवा 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।इसी क्रम में मतदान केंद्र संख्या 87,88,89 उच्च विद्यालय कोटवा के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े ही हर्षौल्लास से मनाया गया।मौके पर मतदाताओं द्वारा हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग, जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे कि शपथ ली गई। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक हीरा मिश्रा,सुदीष्ट प्रसाद यादव बीएलओ,झुन्नू कुमार,विनोद कुमार पंडित, गिरीधारी राय,सतेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में मतदाता भाग लिए।