कोटवा (पूर्वी चम्पारण)थाना क्षेत्र के नवादा चौक के समीप मेला देखकर घर लौट रहे युवक से बाइक सवार झपटमारों ने मोबाइल छीनकर भागने के क्रम में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।मामले को लेकर फतुहा गांव निवासी सिकंदर कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।अपने दिए आवेदन मे बताया है कि वह गांव में लगे मेला देखकर देर रात्रि अपने घर लौट रहा था।जब नवादा चौक के समीप पहुंचा तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने मोबाइल झपटकर भागने लगा।जिसे शोर मचाना शुरू किया जिसपर ग्रामीणों ने बाइक को घेर कर दो झपटमारों को पकड़ लिया धुनाई कर दी।वही एक भागने में सफल हो गया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस के पहुचने पर सुपुर्द कर दिया गया।गिरफ्तार सभी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिक पुर गांव निवासी बताए जाते है।गिरफ्तार झपटमारों के पास से एक डाइगर चाकू,छीने हुए मोबाइल,एक बाइक बरामद की गई है।थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गिरफ्तार सभी नाबालिक है।उन्हें जुबेनाइल होम भेजा दिया गया है।