कोटवा(पूर्वी चम्पारण)
भोपतपुर थाना क्षेत्र के नायका टोला से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है।जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भोपतपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में देशी शराब को एक झोपड़ी से भारी मात्रा बरामद की है।पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्करों द्वारा तस्करी के लिए भारी मात्रा में शराब इकठ्ठा किया गया है।पुलिस छापेमारी कर संतोष साह के घर के पीछे झोपड़ी में रखे 24 ड्राम मे रखे 1005 लीटर बरामद की गई।पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर घर से भाग निकला।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर को चिन्हित कर लिया गया हैं।साथ ही मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।उसमें संलिप्त शराब माफिया पर पूर्व में भी कोटवा व भोपतपुर थाना में मामला दर्ज है छापेमारी दल में दरोगा वीरबहादुर राम,एसआई जितेंद्र कुमार,सिपाही गणेश सिंह व चौकीदार शामिल थे।थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया की पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।ज्ञात हो को शराब तस्करों का सेफ जोन कोटवा थाना,भोपतपुर थाना एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सीमाई क्षेत्र बना हुआ है।