भावगढ़ थाना परिसर में आगामी त्योहारों के चलते शांति समिति कि बैठक सम्पन्न हुई

मध्य प्रदेश – मंगल देव राठौर

गुरुवार को भावगढ़ थाना परिसर में आगामी त्योहारों के चलते शांति समिति बैठक हुई बैठक में एसडीओपी कीर्ति बघेल ग्रामीण मन्दसौर तहसीलदार साहब नायक तहसील थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह बघेल सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह यादव Asi कल्याण सिंह चारेला प्रधान आर कल्याण सिंह शक्तावत ने भावगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी गांव के नागरिक गणो से आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा कि बताया गया कि D j कि आवाज कम रखें अगर ज्यादा आवाज में D j बजाएं गए तो उन्हें जप्त कर लिया जाएगा पुलिस प्रशासन ने यह भी बताया कि बच्चों को बाइक ना दे क्या है कि छोटे छोटे बच्चे होली खेलने के लिए अपने घरों से बाहर आएंगे आपका बच्चा बाइक को ज्यादा स्पिड में या फिर कट मारने के चक्कर में गिर गया तो उसे चाट लगेगी साथ ही होली खेल रहे बच्चों को भी लग जाएगी इस लिए अपने बच्चों को बाइक ना दे यह रंगों का त्योहार है इसे शांति पुर्ण रुप से मनाएं किसी के साथ में कोई भी जबरदस्ती ना करें होली दहन का शुभ मुहूर्त रात्रि 10 से 12 बजे तक का है तो होली जलाने में ज्यादा लेट ना करें माता बहनों एवं बच्चों का विषेश ध्यान रखे कि जलती हुई होली के पास न जाए साथ ही उपर विधुत तारों का ध्यान रखें पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों से चर्चा करते हुए बताया कि नवाज के समय होली खेलने के लिए मस्जिद कि तरफ न जाए नवाज खत्म होने के बाद आप लोग उस रास्ते से निकल सकते हो आप कही जा रहे हो ओर छोटे बच्चों के द्वारा आप पर अनजाने में कलर लगा दे तो उन्हें छोटे बच्चे समझ कर माफ कर दे ओर अपने बच्चों को समझाना है कि ऐसे किसी पर भी कलर ना फेंके भावगढ़ मुस्लिम समाज के कादरी साहब ने बताया कि कल शुक्रवार को 12 से 2 बजे तक नवाज पड़ी जाएगी हमारे त्यौहार आने में 18 दिन ओर बाकी है भावगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा कि दृष्टि से पुलिस प्रशासन जगह-जगह पर तैनात रहेंगे और वाहनों को लेकर असुविधा न हो इस पर विषेश ध्यान रखा जाएगा बैठक में उपस्थित पुलिस प्रशासन थाना कोटवार NRS पत्रकार एवं भावगढ़ नान्दवेल बैहपुर निम्बोद खजुरिया सारंग गरोडा करजु बनी आदि गांवों के ग्रामिण जन रहे यह जानकारी भावगढ़ से जिला मिडिया प्रभारी भुपेंद्र कुमावत ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *