कोटवा
कोटवा पूर्वी चम्पारण थाना क्षेत्र के बेलवा माधो गांव में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद में एक बेटे ने अपने ही माता-पिता व भाई को घर में बंधक बन लिया था।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी।सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच तीनों को सकुशल मुक्त कराया। 112 के पदाधिकार बैरिस्टर सिंह ने बताया कि बेलवा माधो निवासी शशीभूषण सिंह ने भूमि विवाद को लेकर अपने पिता महात्तम सिंह माता और छोटे भाई को घर मे बन्द कर दिया था जिसे मुक्त कराया गया है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच भी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।