सीतामढ़ी
टीबी मुक्त अभियान के तहत सीतामढ़ी जिला स्वास्थ्य विभाग ने गांवों एवं शहर के बाद अब महादलित, हरिजन बस्ती/ टोला का रुख कर लिया है, सीतामढ़ी सदर अस्पताल और डिएफवाई विभाग की संयुक्त टीम शहर। एवं गांव के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है। पांच मार्च बुधवार को बथनाहा प्रखंड के भगवानपुर हरिजन बस्ती/ टोला में एक्स-रे कैम्प लगाया गया। 56 लोगों की छाती के एक्स-रे किए गए और 3 लोगों की एक्स-रे रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं, विभाग ने 57 लोगों का बलगम का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। डाक्टर फार यू के टीसी पुरुषोत्तम कुमार ने टीबी के लक्षण, जांच, नि:शुल्क दवा, डीबीटी की राशि एवं उचित भोजन लेने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर एक्स-रे कोर्डिनेटर आशिष साह, डिएफवाई से पुरुषोत्तम कुमार, एस टी एस रंधिर कुमार, एल टी संजय कुमार, सीएच ओ राम कुमार रावत आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।