मध्य प्रदेश – मंगल देव राठौर
मंदसौर। मध्यप्रदेश की श्री मोहन यादव सरकार का बजट दिशाहिन है। इस बजट में सिर्फ भारी भरकम आंकडो का समावेश करते हुये आमजन को यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया गया है कि सरकार उनके लिये कार्य कर रही है जबकी जमीनी हरकत यह है कि पिछले बजट के समान यह बजट भी युवाओ, महिलाओं के साथ ही अन्नदाता किसानो के लिये यह छलावा साबित होगा। यह बात जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने कही। उन्होनें बुधवार को प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि सरकार ने लाडली बहना योजना में राशि बढाने से इंकार करते हुये अटल पेंशन योजना से जोडने का दावा किया है लेकिन अटल पेंशन स्कीम असंठित कामगारो के लिये है जिसका लाभ 60 साल की उम्र के उपरांत ही मिलता है। सरकार ने एक बार फिर से युवाओ को तीन लाख रोजगार देने का वादा किया है लेकिन इसके उलट प्रतिवर्ष हजारो युवाओ का रोजगार समाप्त हो रहा है। उन्होनें किसानो को विद्युत कनेक्शन सहित अन्य जनकल्णकारी स्कीम पर दावा करते हुये कहा कि सिर्फ किसानो के लिये बडी राशि दिखायी जा रही है लेकिन इसका पचास प्रतिशत भी आगामी वित्तीय वर्ष में सरकार खर्च नही करेगी। यह आंकडो का मायाजाल है जिसके बल पर सरकार आगामी दिनो में लगातार ऋण लेकर अपने मंत्रियो एवं विधायको की सुख सुविधा में वृध्दि कर सके।