पिपरा थाना अंतर्गत हुए अजीत हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को कल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पिपरा थाना द्वारा संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त विनोद प्रसाद व शूटर गोलु कुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। कल इस हत्याकांड के तीसरे अभियुक्त मनीष कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त मनीष कुमार ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया की उक्त हत्याकांड के मुख्य शूटर गोलु का परिचय लड़की के पिता आरोपी विनोद प्रसाद से इसने ही कराया था। पुलिस इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।