:: शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील कहा, रंगोत्सव में शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पताही। होली में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए गुरुवार को पताही पहुंच कर डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी स्वर्ण प्रभात स्वयं सड़क पर निकले। आम लोगों से सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की। साथ ही गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। फ्लैग मार्च के तहत पताही प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाकों में डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, साथ अन्य पदाधिकारियों ने भ्रमण किया। फ्लैग मार्च में 112 गश्ती शामिल हुए। डीएम, एसपी के साथ पकड़ीदयाल के एएसपी मोहिबूल अंसारी , एसडीएम अविनाश कुमार , बीडीओ सम्राट जीत, थानाध्यक्ष विनीत कुमार,सीओ नाजनी अकरम के थाने के सभी पुलिसकर्मी शामिल हुए। फ्लैग मार्च के दौरान कई स्थानों पर डीएम और एसपी ने वाहन से बाहर निकलकर पैदल मार्च किया। चिंहित संवेदनशील गांव, टोलों में स्थानीय नागरिकों से बातचीत करके वहां का हालचाल लिया। डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि होली में कोई खलल नहीं डाले, इसको लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दंडाधिकारी और पुलिस को तैनात किया गया है। दंडाधिकारी को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने को निर्देश दिया गया है। उन्होंने
ने लोगों से अपील की जो व्यक्ति रंग गुलाल नहीं खेलना चाहता है तो उसे जबरन नहीं नहीं लगाना है।अगर जबरन रंग गुलाल लगाने को लेकर शिकायत मिलती है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही एसपी स्वर्ण प्रभात ने होली के दिन डीजे नहीं बजाने की बात कही है। उन्होंने अभी कहा कि अगर डीजे बजाते पकड़े जाएंगे तो उन पर करवाई किया जाएगा।कहा कि होली के दौरान हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस की पहली नजर रहेगी। अगर हुरदंग करते हुए पाए गए तो पुलिस के धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा ।