मोतिहारी जदयू के विधानसभा प्रभारी चकिया थाना के सीतलपुर निवासी पप्पू कुशवाहा पर जानलेवा हमला , बाल बाल बचे । कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में हुआ है हमला । दर्जनों की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को घेरकर लाइसेंसी रायफल एवं पिस्टल को कब्जे में लेकर किया हमला । गले में फंदा डाल कर मारने का किया प्रयास ।ग्रामीणों के पहुंचने पर भागे बदमाश तब पप्पू कुशवाहा की जान बची । सूचना पा कर डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह एवं कल्याणपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।