मध्य प्रदेश – मंगल देव राठौर
गाँव निम्बोद मे एकता क्रिकेट क्लब निम्बोद द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट के तीसरे दिन अतिथि के रूप मे पधारे सर्व हिन्दू समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष भाई पुनमचंद पाटीदार चांदाखेड़ी,उपाध्यक्ष बाबूलाल टांक,सचिव गोविंद राठी,उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ,जवाहरलाल पाटीदार, हरीश पाटीदार अतिथि का स्वागत प्रदीप जैन गेंदालाल मीणा राधेश्याम कारपेंटर ने किया स्वागत किया उसके बाद मैच का आयोजन हुआ स्टार 11 निम्बोद वीएस मंडावरा का मैच हुआ जिसमे निम्बोद ने जोरदार जीत हासिल की
अतिथी द्वारा ₹11000 की खिलाड़ियों को पोरत्साहन राशि प्रदान की गईं
आभार व्यक्त निम्बोद के सभी ग्रामीण ने माना।