गन्ना उद्योग विभाग के सचिव श्री बी० कार्तिकेय धनजी ने विष्णु सुगर मिल्स, हरखुआ चीनी मिल तथा भारत सुगर मिल्स, सिधवलिया का किया औचक निरीक्षणमौर्य ध्वज एक्सप्रेस गोपालगंज संवादाता अनीश उपाध्याय

गन्ना उद्योग विभाग के सचिव श्री बी० कार्तिकेय धनजी ने बुधवार को गोपालगंज जिले के विष्णु सुगर मिल्स, हरखुआ चीनी मिल तथा भारत सुगर मिल्स, सिधवलिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने चयनित किसानों के बीच मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के आवंटित यंत्रों को किसानों के बीच वितरण किया।
इस अवसर पर संयुक्त ईखायुक्त, श्री जय प्रकाश नारायण सिंह, ईख पदाधिकारी, राहुल कुमार, डी०पी०आर०ओ० (मुख्यालय) श्रीमती पूजा कुमारी, विष्णु सुगर मिल्स के महाप्रबंधक, पी० आर० एस० पाणिकर, उप महाप्रबंधक (गन्ना) श्री के०डी० प्रसाद सहित अन्य गन्ना किसान उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री धनजी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर बिहार गन्ना के क्षेत्र में अग्रणी है। किसानों को सरकार की तरफ से समय-समय पर गन्ना की अधिकतम पैदावार के लिए प्रशिक्षण के साथ साथ उन्नत बीज, खाद, कृषि यंत्र एवं कीटनाशक दवाओं पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होनें बताया कि विभाग किसानों के आय में बढ़ोतरी तथा गन्ना उद्योग को अधिकतम बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। गन्ना सचिव ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिया कि गन्ना किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ और धरातल पर क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए। लाभुकों को पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ दिया जाय ताकि गन्ना किसानों को समय पर लाभ मिल सके। उन्होनें 2024-25 के पेराई सत्र के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 रूपये अतिरिक्त गन्ना मूल्य अनुदान पर भी विशेष बल दिया। प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 10 रूपये अतिरिक्त भुगतान के संबंध में बताया गया कि गोपालगंज अवस्थित दोनों चीनी मिलों के लगभग 14284 किसानों को 2,56,62,468/- रूपए अब तक भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने गन्ना क्षेत्र के विस्तार और प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ाने पर जोर देने की बात कही। उन्होनें कहा कि सरकार 12 कृषि यंत्रों पर 50 फीसदी तक सब्सिडी भी दे रही है, जिससे गन्ना किसानों का सतत विकास हो सके। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विष्णु सुगर मिल्स परिसर में 11 किसानों एवं सिधवलिया चीनी मिल परिसर में 4 किसानों सहित कुल 15 किसानों को यंत्र दिया गया है। इस अवसर पर किसान श्री बलिराम सिंह, श्री अनवार हुसैन, श्री अखिलेश सिंह, श्री शैलेश सिंह, श्री उपेन्द्र कुमार, श्री संदीप कुमार सहित सैकड़ों किसान एवं अखिलेश्वर कुमार प्रसाद तथा अब्रेआलम अली, प्रभारी ईख परियोजना पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *