कोटवा
कोटवा (पूर्वी चम्पारण)थाना क्षेत्र के गढ़वा खजुरिया गांव में विगत दिनों एक युवक की गल्ला काटकर हुए निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।पुलिस ने हत्यारे सहित हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू समेत मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है।हत्याकांड के हत्यारा मुमताज मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।मामले को लेकर सदर 2 डीएसपी जीतेश पांडेय ने पीसी कर बताया कि मृतक एक सप्ताह पूर्व बाहर से घर आया था।होली पर्व के अवसर पर गढ़वा चौक के समीप मिट की दुकान खोल दिया। पहले से वहां मुमताज मुर्गा मिट की दुकान चलता था।मृतक ने 20 रुपए मिट को सस्ता कर बेचने लगा।जिससे मुमताज की दुकान प्रभावित होने लगा।जिससे मुमताज की दुकान प्रभावित होने लगा।मुमताज ने होली के दो रोज पहले बुधवार को रात में चौक पर से कही आर्केस्ट्रा दिखाने के लिए साइकिल पर बिठाकर ले गया।जहां सरेह में मृतक पेशाब करने उतरा तभी पीछे से चाकू से हमला कर दिया।बेहोश होकर गिरने पर उसका गला रेतकर मक्के के खेत में फेक दिया और हत्या में प्रयुक्त सभी समान को छिपा दिया।पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अनुसंधान शुरू किया तो घटना की परत दर परत उजागर हो गया। ज्ञात हो कि 2021 में मृतक के चचेरे भाई 8 वर्षीय नजीर आलम की हत्या कर दी गई थी।ओर शव को घर के पीछे बंसवारी में लटका दिया गया था।वह भी हत्या मुमताज ने ही कर दिया था।जिसकी स्वीकारोक्ति पुलिस के समक्ष किया है।उस घटना में ट्रैक्टर से माटी गिराने के दौरान नजीर आलम घायल हो गया था।ट्रैक्टर मुमताज ही चला रहा था।घटना को लेकर मृतक नजीर के पिता भूटेली आलम ने ट्रैक्टर मालिक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था।उसके कुछ महीने बाद फिर से भूटेली मियां के 6 वर्षीय पुत्र साबिर आलम को अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया।जिसको लेकर भूटेली मियां ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया।लेकिन चार साल बीतने को है। ना ही अपहृत बच्चा मिला। ना ही पुलिस मामले का उद्भेदन ही कर सकी।अभी भी अपहरण एक पहली बना हुआ है।