कोटवा
कोटवा(पूर्वी चम्पारण) थाना क्षेत्र के ओझा टोला गांव में दो दिन पूर्व शव बरामदगी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की मामूली बात को लेकर गांव के ही युवक ने गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ी में छुपा दिया था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक ओझा टोला का सचिन कुमार पिता रामजी सिंह बताया गया है। सोमवार की सुबह कोटवा पंचायत के टिकैता ओझा टोला स्कूल के पीछे झाड़ी में एक अधेड़ महिला का शव संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने बरामद किया था । मामले में डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय ने बताया की गिरफ्तार सचिन व मृतका के बीच मामूली बात को लेकर नोकझोंक हुई थी। इस बात से गुस्साए सचिन ने महिला के सर पर वार कर दिया।हाथ में पहने कड़े से सर पर गंभीर चोट लगने की वजह से फुलेश्वरी देवी की मौत हो गई।जिसके शव को शीघ्र स्कूल के पीछे झाड़ी में छुपा दिया।पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से अनुसंधान करते हुए इस घटना का उद्वेदन कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजरूप राय , अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह , एसआई हरेश शर्मा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।