लकड़ी की कीमत 8 से 10 लाख होने का लगा अनुमान
कत्था बनाने के काम में
आता है लकड़ी
कोटवा
कोटवा(पूर्वी चम्पारण) पुलिस ने एसपी के आदेश पर छापेमारी कर बेशकीमती खैर की लकड़ी को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को सूचना मिली की कोटवा गाँव के वृति टोला के बसवारी में अवैध तरीक़े से खैर की लकड़ी का भंडारण किया गया है। जिसके बाद सदर डीएसपी 2 जितेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम कोटवा वृति टोला पंहुची जहां बांसवारी से 80 से 85 क्विंटल खैर की लकड़ी देख पुलिस दंग रह गई। यह लकड़ी बेशकीमती होने के कारण क्रय विक्रय एवं भंडारण में प्रतिबंधित है। साथ ही कत्था बनाने के काम में भी आता है।ज़ब्त लकड़ी की कीमत 8 से 10 लाख आंकी गई है। पुलिस ने लकड़ी को ज़ब्त कर वन विभाग रेंजर को सौंप दिया है। वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी है। छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा थाना अध्यक्ष राजरूप राय एसआई कालीचरण पासवान सहित पुलिस बल मौजूद रही । मामले में थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि खैर की लकड़ी के मालिक का पता लगाकर प्राथमिक की दर्ज की जारही है।