कोटवा थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

कोटवा(पूर्वी चम्पारण) थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस दौरान बीडीओ सरीना आजाद ने कहा कि होली और जुम्मा एक ही दिन है। ऐसे में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है , जिससे किसी को परेशानी न हो। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने कहा कि हुड़दंगबाजी और डीजे बजाने , डीजे पर नाच गान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । पुलिस लगातार गश्ति करेगी और सभी वाहन में ब्रेथ एनलाइजर से लैस होंगे ,पुलिस के वाहन जांच के दौरान शराब पीने की जाँच की जाएगी। वही बैठक के बाद एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई।

मौके पर सीओ मोनिका आनंद , एसआई हरेंद्र प्रसाद , किसान श्री वीरेंद्र प्रसाद सिंह , पैक्स अध्यक्ष जयचंद्र प्रसाद यादव,मुखिया लड्डू साह,मनीष दुबे , कुमार केशवम , पूर्व मुखिया सजावल राम , राजेंद्र बैठा उमाकांत सिंह , राम तपस्या ठाकुर,सुनील दास सतेंद्र यादव, कृष्णा बैठा , राजन दुबे , मोहम्मद सनाउल्लाह , करीमुल्लाह उर्फ लाल बाबू , पन्नालाल यादव , मैनेजर सहनी , जयशंकर यादव , अरविंद तिवारी , हैदर अली , रविंद्र सिंह , राम इकबाल यादव , ललन राय , रामायण सिंह , बाबूलाल राय भारत राय अमित कुमार, सहित कई गणमन लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *