सहकारी संस्था द्वारा कालातीत किसानों से की जा रही है ऋण वसूली…..
मध्य प्रदेश — मंगल देव राठौर
मंदसौर / संजीत: सहकारी बैंक द्वारा इन दोनों किसानों से ऋण वसूली की जा रही है। इस बीच सहकारी संस्थाओं की टीम गांव- गांव जाकर कालातित बकायादार किसानों से ऋण वसुली कर रहे हैं। वहीं शासन की योजनाओं की जानकारी दे रहे है।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक सुनील कछारा एवम व टीम का हिस्सा शाखा बूढ़ा प्रबंधक ललित अग्रवाल, शाखा बूढ़ा पर्यवेक्षक हिम्मत सिंह चंद्रावत, संजीत संस्था प्रबंधक सीताराम डांगी, संस्था बूढ़ा प्रबंधक राहुल नागदा तथा संस्था कर्मचारी उपस्थित होकर गांव-गांव किसानों के बीच पहुंच रहे। सभी ने मिलकर कालातीत बकाया वसूली हेतु कृषक बंधुओ से संपर्क किया। इसमें खास बात यह है कि जिन किसानों ने अपना ऋण जमा कराया उनका सहकारिता संस्था टीम द्वारा माला पहनकर स्वागत किया गया, वहीं जो किसान अपना ऋण नहीं जमा कर पा रहे हैं उन्हें ऋण जमा करने की समझाईश दी तो वहीं शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।