मध्य प्रदेश – मंगल देव राठौर
स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय दलौदा को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए अभाविप द्वारा बार बार अवगत करवाने के बाद भी दलौदा कॉलेज प्राचार्य शैलेंद्र मालीवाड़ ने चुप्पी साथ रखी है।अभाविप के पधाधिकारी और विद्यार्थी प्राचार्य के पास गए तो प्राचार्य बोल रहे है कि मैं परीक्षा केंद्र संभालने योग्य नही हूं और मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकता।और विक्रम यूनिवर्सिटी को प्राचार्य ने इस विषय को लेकर अपना समर्थन नही दिया।जिसको लेकर हजारों छात्रों के समर्थन में परीक्षा केंद्र दलौदा महाविद्यालय बनाने के लिए अभाविप द्वारा परिसर में कुलपति का पुतला जलाया गया।अभाविप के पधाधिकारी अजय मकवाना ने बताया कि अगर परीक्षा केंद्र नही बना तो अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी कुलपति एवं प्रशासन की होगी।पुलिस को सूचना के बाद भी पुलिस से कोई भी सहायता नही मिली।आंदोलन में रोहित बग्गड़ (अभाविप नगर मंत्री नगरी),नागेश्वर दास,हेमा माली,नागेश्वर लोधा एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। जानकारी मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह ने दी