मध्य प्रदेश – मंगल देव राठौर
होली के पावन पर्व पर संत श्री रोटीराम गौशाला बेहपुर में सभी गो भक्तों द्वारा गौ माता की पूजन कर एक दूसरे कलर लगाकर होली खेली गई उस के बाद सभी गो सेवकों को श्याम जी सोनी करजू द्वारा प्रयागराज कैलाश मानसरोवर गंगा मैया ओर भारत के अनेक तीर्थों का जल डालकर सभी को स्नान कराया गया उसके बाद सुंदरकांड का पाठ कर सभी को भक्तों को भोजन करवाया गया। सर्व हिन्दू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष भाई पूनमचन्द पाटीदार,चांदाखेड़ी सचिव गोविन्द राठी पटेल साहब जनपद प्रतिनिधी अर्चना टांक उपाध्यक्ष बाबूलाल टांक मांगीलाल राठी का जोरदार स्वागत किया गया
श्याम सोनी बद्री लाल माली कद्दू से करूलाल कालू लाल सरपंच साहब आकोदा भट्ट साहब आकोदा बबलू पाटीदार करजू आदि जन उपस्थित रहे ! सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आज होली के पावन पर्व पर मीटिंग रखी गई थी! जिसमें समिति के परामर्शदाता रावले नागेंद्र सिंह जी सगवाली चेन राम पाटीदार पटेल मांगीलाल राठी मोती सिंह वीरेंद्र सिंह मधेसरा वीरेंद्र सिंह देवड़ा लक्ष्मी नारायण गोयल शेर सिंह मंत्री साहब हरीश पाटीदार अध्यक्ष पूनम चंद पाटीदार सचिव गोविंद राठी सरपंच बहादुर सिंह चांदा खेड़ी वाले मेंबर लाल सिंह चांदा खेड़ी वाले दादू सिंह देवड़ा चांदा खेड़ी वाले मथुरा पटेल चांदा खेड़ी वाले सभी उपस्थित थे एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे धूमधाम से होली मिलन समारोह एवं सुंदरकांड का पाठ हुआ अंत में भोजन व्यवस्था हुई मीटिंग संपन्न हुई जय हो गौ माता की गौशाला पागण मे