ग्राम पंचायत भावगढ़ में महिला दिवस के उपलक्ष्य में पंचायत भवन में एलिडी के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यक्रम को दिखाया गया एवं उसके बारे मैं जानकारी दी गई साथ निडर युवा सस्खा मन्दसौर तहसील मिडिया प्रभारी भुपेंद्र कुमावत द्वारा महिलाओ को महिला सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के बारे मैं जानकारी दी गई ओर बताया गया कि हमारी संस्था निरन्तर महिलाओ को जागरूक करने का प्रयास कर रही है मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र दिल्ली में हमारी संस्था काम कर रही है और बताया गया कि आषा कार्यकर्ताओ ग्राम पंचायत स्कूल अस्पताल एवं समाजिक कार्यक्रम में महिला आगे आ रही है हमारा प्रयास यह है कि जो महिलाएं निरंतर सेवा दे रही है उनका निडर युवा सस्खा मन्दसौर द्वारा सम्मान किया जाएगा सरपंच प्रतिनिधि महेश जी भटेवरा सचिव सत्यनारायण जी चोधरी सहायक सचिव श्याम लाल जी भटेवरा पटवारी महोदय अंकित जी भदोरीया पंचायत कर्मचारी विजय जी राठौड़ कोटवार कमलेश जी चोधरी कवरलाल जी घनगर शान्ति लाल जी चोधरी कारूलाल जी कुमावत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चन्द्र कला शर्मा , ललिता सेन, रेखा जोशी, ज्योति बारेठ,नल चालक रमेश जी कुमावत सफाई कर्मी मांगीलाल जी बुगले पुष्कर कुमावत कमलेश जी सेन पुनम चन्द्र जी भटेवरा आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे यह जानकारी भावगढ़ से जिला मिडिया प्रभारी भुपेंद्र कुमावत ने दी